डॉ. कैलाश द्विवेदी (नेचुरोपैथ)

Online

Monday, December 4, 2017

शरीर के 8 प्रमुख संस्थान

शरीर के वे भाग जो किसी कार्य विशेष को करते हैं उन्हें अंग या अवयव कहा जाता है | जब अनेक अंग मिलकर शरीर के किसी विशेष कार्य को करते हैं तो उन क्रियाओं के कार्य समूह को संस्थान (System) कहा जाता है | हमारे शरीर में मुख्यतः आठ संस्थान हैं –

अस्थि संस्थान अथवा कंकाल तन्त्र  : (Bony or Skeleton system)

इस संस्थान के अंतर्गत शरीर कि सभी छोटी-बड़ी हड्डियाँ सम्मिलित हैं | यह संस्थान शरीर को आधार,आकार एवं दृढ़ता प्रदान करता है |

पेशी तन्त्र अथवा मांस संस्थान : (Muscular system)

पेशी संस्थान शरीर के विभिन्न अंगों को गति प्रदान करता है | इसके अंतर्गत शरीर की पेशियाँ आती  हैं |

परिवहन तन्त्र अथवा रक्तवाहक संस्थान : (Circulatory system)

यह संस्थान ह्रदय एवं रक्तवाहिनियों के माध्यम से सम्पूर्ण शरीर में रक्त संचरण (Blood circulation) का कार्य करता है |

 श्वसन तन्त्र  : (Respiratory system)

यह संस्थान नासिका,श्वासनली एवं फेफड़ों के सहयोग से श्वास-प्रश्वास के कार्य को सम्पादित करता है |

 आहार तन्त्र अथवा पाचन संस्थान : (Digestive system)

इस संस्थान के अंतर्गत भोजन का पाचन एवं अवशोषण होता है | इसके अंतर्गत मुख,ग्रासनली,आमाशय,एवं छोटी व बड़ी आंत सम्मिलित रूप से कार्य करती है |

प्रजनन तन्त्र अथवा उत्पादक संस्थान (Reproductive system)

प्रजनन तन्त्र के माध्यम से संतानोत्पत्ति का कार्य होता है | इसके अंतर्गत योनि, शिश्न,अंडकोश आदि जनन अंग सम्मिलित हैं |

उत्सर्जन तन्त्र अथवा मूत्र एवं मल त्याग संस्थान (Excretory system)

यह संस्थान शरीर के लिए त्याज्य (अनुपयोगी) पदार्थों को बाहर निकालने का कार्य करता है | इसके अंतर्गत गुर्दे, शिश्न, गुदा आदि मल-मूत्र निकालने वाले अंग सम्मिलित हैं |

तन्त्रिका तन्त्र अथवा वातनाड़ी संस्थान : (Nervous system)

तन्त्रिका तन्त्र का प्रमुख कार्य शरीर के विभिन्न कार्यों पर नियंत्रण एवं बाह्य वस्तुओं का शरीर को ज्ञान कराना होता है | इसके अंतर्गत मस्तिष्क, रीढ़, रज्जू, तथा तंत्रिकाएं आती हैं |

1 comment:

  1. Is kimbledon a sport that can you watch and understand? - Viarlis
    I think youtube mp4 the whole thing has been an injustice. I think tennis is the pinnacle sport of the modern age, and you can't ignore the fact that tennis is

    ReplyDelete